सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के बाघाजतिन कॉलोनी में एक गृहिणी के गले से सोने का हार छीनने की घटना में प्रधान नगर थाने की पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
जानकारी अनुसार कि, कल गुरुंग बस्ती इलाके में एक महिला खरीदारी कर रही थी, उस दौरान बाइक पर दो युवक आए और महिला से हार छीनकर भाग गए। तभी महिला चिल्लाई,इलाके में भीड़ जमा हो गई। लेकिन दोनों युवक फरार हो गए | महिला ने घटना को लेकर प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की एंटी क्राइम विंग ने घटना की जांच शुरू की।
गुरुंग बस्ती इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और विभिन्न सूत्रों के माध्यम से दोनों युवकों की पहचान की गई। दोनों बदमाशों को कल रात सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से गिरफ्तार कर उनकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई, गिरफ्तार आरोपियों को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस छीने गए हार की तलाश कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)