सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम की अनुमति से सिलीगुड़ी शहर में एक विज्ञापन एजेंसी का बोर्ड लगाया गया और राजस्व जमा किया गया था। रात के अंधेरे में उस बोर्ड को लेकर चोर फरफ हो है थे | सिलीगुड़ी पुलिस थाने में बार-बार शिकायत करने के बावजूद अपराधी को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही थी | इसके बाद विज्ञापन एजेंसी ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई। इसके तुरंत बाद सिलीगुड़ी पुलिस हरकत में आ गई और विभिन्न सीसीटीवी कैमरों और विभिन्न स्रोतों का उपयोग करते हुए, सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन की अपराध निरोधक शाखा अंततः दो अपराधियों को पकड़ने में सफल रही। गिरफ्तार लोगों के नाम बिट्टू दास और बिकी विश्वास बताय गया हैं, गिरफ्तार बिट्टू दास का घर टिकियापाड़ा में है और बिकी विश्वास का घर बागरा कोट इलाके में है। विज्ञापन एजेंसी ने आरोप लगाया कि, सिलीगुड़ी चिल्ड्रन पार्क, हाकिमपाड़ा, पाकुरतला मोड़ , पानी टंकी मोड़ और अमताला इलाकों में उनके द्वारा लगाए गए महंगे विज्ञापन बोर्ड चोरी हो गए थे । हालांकि, सिलीगुड़ी पुलिस दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल रही, लेकिन विज्ञापन बोर्ड अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं। दोनों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)