सिलीगुड़ी: तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी के निजी सहायक सुमित राय के नाम पर एक व्यापारी को धमकी देकर रुपए एठने का मामला सामने आया है | इस मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसका नाम मिलन कामिला बताया गया है | सिलीगुड़ी पुलिस अंतर्गत खालपाड़ा आउट पोस्ट पुलिस को शिकायत मिली थी कि, सुमित राय के नाम पर सिलीगुड़ी के व्यापारियों से रूपये की उगाही की जा रही है | वही पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की | जानकारी मिली है कि, आरोपी 2022 में एक मंत्री के रिश्तेदार का वाहन चालक था, उस दौरान उसकी काफी गणमान्य लोगों से जान पहचान हो गई और उस ने इसी जान पहचान को रुपए एठने का जरिया बना लिया | बता दे कि, जब सिलिगुड़ी पुलिस के संज्ञान में मामला आया तब पुलिस ने एक टीम का गठन किया और व्हाट्सएप कॉल के आधार पर पूर्वी मेदिनीपुर के भूपति नगर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार किया | सूत्रों से खबर मिल रही है कि, पुरुलिया के पुंचा थाना अंतर्गत क्षेत्र में एक महिला ने भी शिकायत दर्ज की थी कि, उसे नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन रुपए लिए गए थे, वहीं दूसरी ओर जब सिलीगुड़ी की पुलिस ने भी व्यापारी से रुपया एठने के मामले की जांच की तो सभी मामले एक दूसरे से जुड़ते नजर आए | जब पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए सुमित राय से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि, उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है | वही सिलिगुड़ी पुलिस ने पिछले रविवार को ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया था और हिरासत में लिया था | पुलिस ने हिरासत में पूछताछ के बाद कई जानकारियां हासिल की है | सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत खालपाड़ा आउटपोस्ट ने गुरुवार आरोपी को दोबारा सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)