सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में तापमान 35 डिग्री से ऊपर जा चुका है और गर्मी का तांडव लगातार बढ़ रहा है और इस प्रचंड गर्मी से जहां इंसानों को विभिन्न तरह की परेशानियां हो रही है, तो पशु भी बेहाल हो रहे हैं | बंगाल सफारी के अधिकारी विभिन्न उपायों के जरिए पशुओं को इस बढ़ती गर्मी में राहत देने की कोशिश कर रहे हैं | जहां पशुओं के लिए जल और स्नान की व्यवस्था की जा रही है, तो उन्हें ओआरएस भी दिया जा रहा है साथ पिंजरे के बाहर कूलर की व्यवस्था भी की गई है, जिससे इस बढ़ती गर्मी में पशुओं को कुछ राहत मिले | इसके अलावा बंगाल सफारी की ओर से पशुओं के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान रखे हुए हैं उन्हें 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है,ताकि वे स्वस्थ रहे | पशुओं के भोजन में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वही पक्षियों के लिए आश्रय की व्यवस्था की गई है |
इस विषय पर बंगाल सफारी पार्क के निर्देशक विजय कुमार ने बताया कि, गर्मियों में पशुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है और उनके स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानियां भी बरती जा रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)