सिलीगुड़ी: आखिरकार पुलिस ने रहस्यमय ढंग से गायब हुए आकाश दास का शव बरामद कर लिया है | वहीं परिवार सूत्रों ने बताया है कि, 31 दिसंबर की रात को आकाश अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, उसके बाद वह वापस नहीं आया | जानकारियां यह भी मिली थी कि, 1 जनवरी की रात को फुलबाड़ी कैनल संलग्न इलाके में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे, तभी पुलिस वैन को देखकर कुछ युवक वहां से फरार हो गए, तो आकाश दास ने कैनल में छलांग लगा दी, इस घटना को लेकर वहीं आकाश के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि, उसी के दोस्त ने आकाश के साथ मारपीट कर उसे नदी में फेंक दिया | घटना के बाद से ही पुलिस जहां मामले की छानबीन कर रही थी, तो गोताखोर भी कैनल में तलाशी अभियान चला रहे थे, आखिरकार फुलबाड़ी जोड़ापानी नदी से आकाश का शव बरामद किया गया | इसकी पुष्टि आकाश के बड़े भाई ने की है | वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तो इस घटना से उस क्षेत्र में मातम के साथ सनसनी फैल गई है | फिलहाल तो या मामला अब भी रहस्यमय में बना हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)