January 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

केंद्र सरकार करेगी सिक्किम के नाथुला और भालेथुंगा का पर्यटन विकास!

सिक्किम में दो चीजें महत्वपूर्ण है, शिक्षा और पर्यटन. हिमालय से सटे इस पहाड़ी राज्य में पर्यटन अर्थव्यवस्था का प्रमुख स्तंभ है. सिक्किम की भौगोलिक संरचना कुछ ऐसी है कि इस प्रदेश में घूमने आए देशी और विदेशी पर्यटक यहीं के होकर रह जाते हैं. वे सिक्किम की खूबसूरती और परिवेश से मुग्ध हो जाते हैं. सिक्किम को पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक मानकों के अनुरूप आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए अब केंद्र सरकार ने कमर कस ली है.

यूं तो सिक्किम में हाल के दिनों में पर्यटन केंद्रों का काफी विकास हुआ है. पर अभी भी कई ऐसे पर्यटन स्थल है, जहां विकास मानकों से काफी दूर है. या फिर उनका विकास ही नहीं हुआ है. यहां मानकों के अनुरूप विकास की आवश्यकता है. लेकिन इसके लिए सिक्किम सरकार के पास फंड का अभाव है. केंद्र सरकार की मदद से भालेथुंगा में आधुनिक स्काईवॉक का विकास किया जाएगा. सिक्किम में अगर आधुनिक तरीके से स्काईवॉक को डेवलप किया जाता है तो सिक्किम में पर्यटन को एक नई गति और आयाम मिलेगा.

केंद्र सरकार देश के पर्यटन विकास के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी फैसला लेने जा रही है. केंद्र सरकार भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन क्षेत्र का विकास करने के लिए 3300 करोड रुपए की विशेष सहायता योजना शुरू कर रही है. भारत सरकार का उद्देश्य देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करना है. इसमें सिक्किम को भी शामिल किया गया है.

सिक्किम में भालेथुंगा और नाथुला को आधुनिक पर्यटन विकास के लिए स्वीकृत किया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 97.37 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया है. यह राशि खासकर स्काईवॉक पर खर्च की जाएगी. केंद्र सरकार की योजना के अनुसार स्काईवॉक के आसपास सीनरीज का विकास किया जाएगा. योजना के अनुसार स्काईवॉक के आसपास इस तरह के दृश्य उत्पन्न किए जाएंगे, जिससे कि पर्यटक यहां आए तो उन्हें एक नया अनुभव हो सके.

इसी तरह सिक्किम का नाथुला इलाका है, जो सामरिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यहां पर्यटन क्षेत्र का वैश्विक मानकों के अनुसार विकास किया जाएगा, ताकि यहां पर्यटक घूमने आए तो उन्हें एक नए रोमांच की अनुभूति हो सके. साहस और जोश बढ़ाने वाला दृश्य उत्पन्न करने की योजना है. सिक्किम में दोनों पर्यटक स्थलों का विकास और आधुनिकीकरण से सिक्किम में पर्यटन को एक नई गति मिलेगी. इस योजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 68.19 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *