March 10, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

केंद्र ने उत्तर बंगाल को 1190 करोड़ का तोहफा दिया !चिकन नेक से जोड़ने वाली कोरोनेशन ब्रिज को मिला विकल्प !

आखिरकार केंद्र सरकार ने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्टा की मांग को पूरा कर दिया और उत्तर बंगाल को 1190 करोड़ की राशि आवंटित करते हुए नए तीस्ता पुल निर्माण की मंजूरी भी दे दी है | देखा जाए तो चिकन नेक से जोड़ने वाली कोरोनेशन ब्रिज की हालत जर्जर हो चुकी है और इस कोरोनेशन ब्रिज के विकल्प को लेकर सैकड़ों बार चर्चाएं तो हुई, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल रहा था | कोरोनेशन ब्रिज का निर्माण कार्य 1937 में शुरू हुआ और 1941 में 4 लाख की लागत से बनकर तैयार हो गया था | वहीं 19 दिसंबर 2011 और 2015 में आए भूकंप से इस कोरोनेशन ब्रिज में दरारें भी आ गई थी, समय के साथ-साथ कोरोनेशन ब्रिज क्षतिग्रस्त हो चुका है स्थिति काफी गंभीर है | दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्टा ने ही कोरोनेशन ब्रिज की स्थिति और उसके विकल्प के लिए आवाज उठाया था और वह लगातार केंद्र को इस बारे में संज्ञान भी दिला रहे थे |

आखिरकार केंद्र ने उत्तर बंगाल को 1190 करोड़ की आवंटित का तोहफा देते हुए तीस्ता नदी पर नए पुल बनाने की मंजूरी दे दी है और खास बात यह है कि, इस नए पुल के निर्माण से दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, सिक्किम, सिलीगुड़ी और डुआर्स के बीच की यात्रा की दूरी लगभग 14 किलोमीटर कम हो जाएगी |
संसद सत्र के दौरान, सांसद राजू बिष्टा ने कोरोनेशन ब्रिज के विकल्प की स्थिति पर एक प्रश्न उठाया और किसी भी मौजूदा चुनौती के बारे में जानकारी मांगी और उनको जवाब देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुष्टि की, कि, नए पुल के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अंतिम चरण में है और अनुमोदन के लिए तैयार है। मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि,परियोजना को स्वीकृति मिलने के बाद नए पुल का निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा लगभग 36 महीनें के अंदर इस नए पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा |

केंद्र सरकार ने तीस्ता नदी पर नए पुल के निर्माण के लिए 1190 करोड़ रुपये आवंटित की है और इस पुल के निर्माण से उत्तर बंगाल के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों के सुधार में मदद मिलेगी। यह नया पुल पुराना और जर्जर हो चुके कोरनेशन ब्रिज का विकल्प बनेगा। इस पुल में 6.85 किमी लंबी अप्रोच रोड भी शामिल होगी , जो दार्जिलिंग के सेवक को एलेनबाड़ी से जोड़ेगी। इससे दार्जिलिंग, कालीम्पोंग, सिक्किम, सिलीगुड़ी और डुआर्स क्षेत्र के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *