सिलीगुड़ी: नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में 9 महीने के अंदर ही एक वृद्ध को 20 साल की सजा जलपाईगुड़ी कोर्ट ने सुनाई | अपराधी वृद्धि को 20 साल की सजा 20 हजार का जुर्माना साथ ही नाबालिग पीड़िता को 4 लाख का मुआवजा प्रदान करने का आदेश दिया गया है | वहीं सरकारी वकील ने मामले को लेकर जानकारी दी की, 20 जून 2024 को नाबालिग पीड़िता की माँ ने भक्ति नगर थाने में शिकायत दर्ज की थी और बताया था कि, जब नाबालिग अकेली थी तभी उस वृद्ध व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और नाबालिग को डराया धमकाया भी, वह लगातार नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था, लेकिन कुछ समय बाद पीड़िता ने अपनी आप बीती माँ को सुनाई और उन्होंने भक्ति नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई | शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | वहीं आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया | 9 लोगों की गवाही के बाद आरोप तय होने के 3 महीने के अंदर आरोपी को सजा सुनाई गई |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)