7 जनवरी यानी आज की तारीख सिलीगुड़ी वासियों को हमेशा याद रहेगी, क्योंकि आज भूकंप के झटकों ने लोगों को जगाया और भूकंप के झटके भी काफी तीव्र थे, जिसके कारण लोग सहम उठे | इस भूकंप के झटके ने उत्तर बंगाल, सिक्किम, बिहार, बांग्लादेश तक को हिला कर रख दिया | वहीं रिक्टर स्केल पर 7.1 भूकंप की तीव्रता मापी गई , सुबह घड़ी में 6:35 हो रहे थे तभी अचानक सिलीगुड़ी में हलचल मच गई, क्योंकि जोरदार भूकंप के दस्तक के कारण लोग बुरी तरह हिल गए और भय का माहौल फैल गया |
देखते ही देखते सुनसान गली मोहल्ले में लोग इकट्ठा हो गए, क्योंकि यह भूकंप का झटका काफी जोरदार था | इस भूकंप का केंद्र तिब्बत में था जो की शिगात्से से 35 किलोमीटर दूर था, भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर तिब्बत के पास होने के कारण इसने कई क्षेत्रों को काफी प्रभावित किया है | तिब्बत में इस भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है, वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि, तिब्बत में लगभग 40 बार धरती थर्राई जिसके कारण भारी तबाही मच गई है, कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो होकर मिट्टी में मिल गए हैं, तो वहीं इन मलवों में कई लोग दबाकर कल के गाल में समा गए है | इस शक्तिशाली भूकंप ने भारत, चीन, नेपाल को झटके दिए, वहीं तिब्बत में बचाव कार्य जारी है, तो इस भूकंप के झटके के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)