सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में क्रिकेट मैच दिखाने पर एक छात्र को शोकाज किया गया। इसके विरोध में अन्य छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के डीन का घेराव कर प्रदर्शन किया। जानकारी अनुसार इस महीने की 9 तारीख को अस्पताल के लेक्चर थियेटर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल क्रिकेट मैच दिखाया गया था। हालांकि, आरोप है कि, कॉलेज के एक छात्र डॉ. सनी मन्ना को शोकाज भेजकर पूछा गया कि, किसकी अनुमति से उन्होंने थियेटर खोला। उधर, सनी ने छात्रों के साथ मिलकर इस खेल को दिखाने के लिए 7 तारीख को डीन को पत्र सौंपा था , लेकिन कोई जवाब न मिलने पर मामले की सूचना प्रिंसिपल को दी गई। बाद में प्रिंसिपल ने फोन पर उस थिएटर में क्रिकेट दिखाने की अनुमति दे दी। हालाँकि, छात्र सवाल उठा रहे हैं कि, सनी को शोकाज क्यों किया गया और आक्रोशित छात्रों ने प्रदर्शन का रास्ता अपनाया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)