सिलीगुड़ी: आज 2025 का दूसरा दिन है यानी कि, आज 2 जनवरी है, लेकिन बीता कल साल का पहला दिन था और हर किसी के जीवन में साल की पहली तारीख को लेकर एक अलग उत्साह बना रहता है | इस तारीख को यादगार बनाने के लिए लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती के साथ इस दिन को व्यतीत करना चाहते हैं | इस दिन पर्यटक स्थलों पर भी काफी भीड़ रहती है | बता दे कि, सिलीगुड़ी का बंगाल सफारी पार्क जो पूरे उत्तर बंगाल में काफी विख्यात है, उत्सव, त्यौहार और खास मौकों पर अक्सर लोगों की भीड़ यहाँ रहती है, लेकिन कल बंगाल सफारी पार्क ने सारे रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है | बता दे कि, 25 दिसंबर से ही बंगाल सफारी पार्क में लगातार लोगों की भी बढ़ रही थी और आखिरकार नए साल के दिन बंगाल सफारी पार्क ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया, कल यहां लगभग 8900 लोग बंगाल सफारी पार्क घूमने आए और लगभग 12,81,390 का कलेक्शन हुआ और बंगाल सफारी पार्क ने नए साल के दिन एक नया रिकॉर्ड बनाया | पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों में बंगाल सफारी पार्क काफी विख्यात है दूधिया, तोरीबाड़ी,नक्सलबाड़ी और विभिन्न क्षेत्रों से लोग यहां विभिन्न तरह के पशु पक्षियों को देखने आते हैं और बच्चों में बंगाल सफारी पार्क की सैर को लेकर एक अलग ही रोमांच बना रहता है, क्योंकि यहां पर रॉयल बंगाल टाइगर, तेंदुआ,भालू, हाथी उन्हें देखने को मिलते हैं और इन जंगली जानवरों को देख बच्चें काफी खुश हो जाते है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)