किशनगंज: किशनगंज के पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत छत्तरगाछ इलाके में एक युवती ने धारदार हथियार से एक वाहन चालक पर जानलेवा हमला कर दिया | इस घटना के बाद उस क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया | वहीं वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने उसे छत्तरगाछ अस्पताल पहुंचाया ,जहां उसका इलाज किया गया | वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही पहाड़कट्टा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उस युवती को गिरफ्तार कर लिया,घटनास्थल पर युवती ने काफी हंगामा किया, जिसके कारण महिला पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा |
प्राप्त जानकारी अनुसार घायल टोटो चालक सारोगोरा पंचायत के खाड़ीबस्ती बक्सा गांव का निवासी और उसका नाम सोने लाल राम ने बताया गया है | रविवार को किशनगंज से वह अपने ई-रिक्शा से चार यात्रियों को लेकर छत्तरगाछ के लिए निकला था, छत्तरगाछ बाजार पहुँचने पर टोटो में बैठे तीन लोगों ने उतरने के बाद तो उन्हें किराया दे दिया, लेकिन एक युवती से किराया मांगने पर वह भागने लगी और झगड़ा करने लगी, तभी उस युवती ने अचानक नजदीक के चिकन दुकान से एक धारदार हथियार उठाकर टोटो चालक पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे चालक के हाथ और उंगलियों में गंभीर चोटे लग गई, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहाड़कट्टा थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपित युवती को हिरासत में ले लिया है। युवती का नाम रेहाना खातून पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोल्था पंचायत स्थित हरदासमुनी गांव की रहने वाली बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने युवती को मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की आशंका जताई। वही पीड़ित सोने लाल राम ने छत्तरगाछ पुलिस थाने में घटना सम्बंध एक लिखित आवेदन सौंपा, पुलिस ने मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)