आज सिलीगुड़ी के लोगों को मौसम के अचानक बदलाव का सामना करना पड़ा. अनुमान के विपरीत आज सुबह से ही ठंड में काफी कमी देखी गई. इसके अलावा कोहरे की मात्रा भी काफी कम थी. आसमान साफ था और धूप तीखी थी. कुछ पल के लिए ऐसा लगा कि ठंड की विदाई शुरू हो गई है. लोगों ने कम सर्दी का एहसास करते हुए अपने परंपरागत भारी लिबास में भी परिवर्तन किया. आज सिलीगुड़ी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह अब तक की सर्दियों में सर्वाधिक माना जा रहा है.
सिलीगुड़ी में अब तक का सबसे अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह 7 जून 2023 को दर्ज किया गया था. जबकि सबसे कम तापमान 8 जनवरी 2018 को दर्ज किया गया था, जब पाड़ा लुढक कर 1.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.
एक तरफ भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में शीतलहर चलने और कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. पंजाब के कुछ इलाकों में जमीन पर पाला पड़ने का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. मौसम विभाग की माने तो पश्चिम बंगाल समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब ,जम्मू कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़ ,उत्तर प्रदेश ,छत्तीसगढ़, राजस्थान ,बिहार के मैदानी इलाकों में और झारखंड में शीतलहर चलने तथा तापमान में गिरावट की संभावना व्यक्त की गई है.
ऐसे में आज सिलीगुड़ी में कम सर्दी और तीखी धूप ने मौसम विभाग के अनुमान को धत्ता बताते हुए अचानक मौसम में तब्दीली ने लोगों को हैरान कर दिया है. आज के मौसम में अचानक बदलाव ने गर्म कपड़ों के व्यापारियों की भी चिंता बढ़ा दी है. सिलीगुड़ी में कई स्थानों पर गर्म कपड़ों की सेल लगाई गई है.आज दुकानों में गर्म कपड़ों की खरीदारी में भी कमी देखी गई. इससे व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है.
सिलीगुड़ी का कल क्या मौसम रहेगा, यह कोई नहीं जानता. लेकिन आज के मौसम में बदलाव ने व्यापार और जीवन को प्रभावित किया है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ठंडी ठंडी हवाएं चल रही है, जबकि कई राज्यों में सूरज की धूप पर भी ग्रहण लगता नजर आ रहा है. कोहरे की तो बात ही मत पूछिए. कई राज्यों में कोहरे ने जन जीवन को निगलना शुरू कर दिया है. इससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और शीतलहर के बीच सिलीगुड़ी में अचानक से मौसम में बदलाव ने कई आशंकाओं को जन्म दिया है. आखिर ऐसा क्या हो गया कि आज सिलीगुड़ी के लोगों को कम ठंड, साफ आसमान और तीखी धूप का सामना करना पड़ा. हालांकि इसका सही जवाब तो मौसम वैज्ञानिक ही दे सकते हैं. परंतु यह समझा जाता है कि बारिश आने से पहले कभी-कभी ऐसा मौसम बन जाता है. मौसम विज्ञान ने भी बंगाल में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के अनुसार आज से लेकर 18 दिसंबर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, 20 दिसंबर की सुबह असम और मेघालय के साथ-साथ नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रह सकता है. इन सभी राज्यों में सुबह और शाम लोग अलाव जलाकर हाथ सेक रहे हैं. सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में भी पिछले कुछ दिनों में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. लोग सुबह और शाम के समय अलाव जलाकर हाथ सेक रहे हैं. परंतु आज ऐसा नहीं देखा गया. बहरहाल लोगों में उत्सुकता व्याप्त है कि कल सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में मौसम कैसा रहेगा!
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)