January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के चर्चित पुष्पा छेत्री हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे!

सिलीगुड़ी के चर्चित पुष्पा छेत्री हत्याकांड के सभी आरोपी अब तक सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. भक्ति नगर पुलिस ने पुष्पा की हत्या के रहस्य को पहले ही उजागर कर दिया था. अब अदालती कार्रवाई चल रही है. भक्ति नगर पुलिस के लिए इस मामले को कोर्ट के पटल पर रखने के लिए यह जरूरी था कि पैरामिलिट्री जवान अरुण पोर्टल गिरफ्तार होता और अदालत में प्रस्तुत होता. जो अब भक्ति नगर पुलिस ने पूरा कर दिया है. इसके साथ ही मृतका पुष्पा छेत्री के परिवार वालों को इंसाफ मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

आज भक्ति नगर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच अरुण पोर्टल को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया. कल ही पुलिस अरुण पोर्टल को पंजाब से गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी लाई थी. रात होने के कारण भक्ति नगर पुलिस ने अरुण पोर्टल को अगली अदालती कार्रवाई के लिए प्रस्तुत नहीं किया. आज पुलिस ने उसे जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया. मंगलवार को स्पेशल टीम पैरामिलिट्री जवान को अमृतसर से गिरफ्तार करके 10 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुई थी. अरुण पोर्टल को ट्रेन से सिलीगुड़ी लाया गया था.

पुष्पा छेत्री के परिवार वाले काफी समय से इस मामले के मुख्य आरोपी अरुण पोर्टल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस तफ्तीश के अनुसार अरुण पोर्टल ही वह व्यक्ति है जिसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पुष्पा की भाड़े के लोगों से हत्या करवाई थी. यह घटना 8 नवंबर को सिलीगुड़ी के भानु नगर में घटी थी. पुष्पा छेत्री सिलीगुड़ी में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. पुलिस ने 8 नवंबर को उसका खून से सना शव बरामद किया था.

पुष्पा छेत्री माल बाजार की रहने वाली थी. उसका पूरा परिवार सिलीगुड़ी के बागराकोट में रहता था. लेकिन वह भानु नगर में अकेला रहती थी. पुलिस ने उसकी हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. भक्ति नगर पुलिस ने हत्यारे का पता करने के लिए एडी चोटी का जोर लगा दिया और एक हफ्ते के अंदर ही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. इनमें से दो भाडे के हत्यारे थे. जबकि तीसरा आरोपी वह महिला थी, जिसके पति के साथ पुष्पा छेत्री का एक्स्ट्रा मैरिटल चल रहा था.

पुलिस की स्पेशल टीम ने पता लगाया कि इस पूरे मामले में अरुण पोर्टल और उसकी पत्नी संलग्न थे. उन्होंने एक सुनियोजित साजिश के तहत पुष्पा छेत्री की हत्या करवाई. स्पेशल टीम ने भाड़े के हत्यारो को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने कबूल किया था कि पुष्पा क्षेत्री की हत्या करवाने के लिए उन्हें सुपारी दी गई थी.

पुष्पा क्षेत्री हत्याकांड की जांच कर रही स्पेशल टीम ने 15 नवंबर को माल बाजार से पैरामिलिट्री जवान अरुण पोर्टल की पत्नी प्रतीक पोर्टल को गिरफ्तार किया था. पहले ही स्पेशल टीम ने इस मामले के अन्य दो आरोपी रुस्तम विश्वकर्मा और अभिजीत दोरजी को गिरफ्तार कर लिया था. 18 नवंबर को अभिजीत दोरजी को चेन्नई से स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद ही प्रतीक पोर्टल की गिरफ्तारी हुई थी.

भक्ति नगर पुलिस की एसओजी टीम के लिए हत्याकांड के मुख्य आरोपी पैरामिलिट्री जवान अरुण पोर्टल को गिरफ्तार किया जाना आवश्यक था. क्योंकि कोर्ट में मुकदमा चलाने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए यह जरूरी था कि इस मामले के सभी आरोपी पकड़े जाएं. लेकिन समस्या यह थी कि अरुण पोर्टल पैरामिलिट्री जवान था जो सिलीगुड़ी से सैकड़ो किलोमीटर दूर लुधियाना में तैनात था. यह मामला सेना से जुडा होने के कारण पुलिस के लिए उसकी गिरफ्तारी में कानूनी जटिलताएं भी थी. यही कारण था कि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी को अदालत में घसीटने में विलंब हुआ.

कानूनी पेचीदगी और जटिलताओं पर विचार करने के बाद भक्ति नगर पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया. इस बीच पुष्पा छेत्री के पक्ष से सैकड़ो लोग खासकर महिलाएं और संगठनों के लोग भक्ति नगर थाने के बाहर प्रदर्शन करते रहे. उधर भक्ति नगर पुलिस अपनी ड्यूटी और दायित्व को पूरा करने में जुटी रही. सारी तैयारी करने के बाद भक्ति नगर पुलिस की स्पेशल टीम पंजाब के लिए रवाना हुई. इस टीम ने पैरामिलिट्री यूनिट के अधिकारियों से बात की और कानूनी प्रक्रिया को पूरा किए जाने तक इंतजार किया.

जब सेना से कानूनी प्रक्रिया पूरी हो गई, तब अरुण पोर्टल को स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उसे सिलीगुड़ी लाने के लिए अमृतसर की अदालत में पेश किया और ट्रांसिट रिमांड पर लेकर सिलीगुड़ी कल देर रात पहुंची. आज उसे जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश कर दिया गया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *