सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट में लेन-देन को लेकर दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हुई। यह घटना 8 जुलाई रात को घटित हुई | जानकारी अनुसार रेगुलेटेड मार्केट के व्यापारी अमित महतो ने दिल्ली के व्यापारी से कुछ माल उधार लिया था और अमित महतो को व्यापार में कुछ नुकसान हो गया, जिसके कारण अमित, व्यापारी को माल के रुपए वापस नहीं कर पा रहे थे | दिल्ली के व्यापारी अमित महतो से लगातार रुपये की मांग कर रहे थे और देखते ही देखते यह मामला काफी बढ़ गया | दिल्ली का व्यापारी रुपया लेने सिलीगुड़ी आ पहुंचा और धीरज नामक व्यापारी के साथ मिलकर अमित महतो से रूपये वसूलने की कोशिश की, यह मामला काफी गर्मा गया | इस मामले को लेकर दो गुटों में मार-पीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है | इस मामले को लेकर पार्षद दिलीप बर्मन पर कई आरोप लग रहे है और इस मामले को लेकर प्रधान नगर थाने में लगभग 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है | प्रधान नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
उत्तर बंगाल
घटना
सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट का मामला गर्माया !
- by Gayatri Yadav
- July 10, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 445 Views
- 1 year ago