सिलीगुड़ी: बच्चों के पार्क में नकली आग्नेयास्त्र के साथ कुछ युवक इकट्ठा होकर षड्यंत्र रच रहे थे, लेकिन सूचना मिलते हैं एनजेपी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया ,गिरफ्तार आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | बता दे कि, यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 34 दारूभटी संलग्न एक पार्क की है | पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिली थी कि, कुछ युवक इस पार्क में इकट्ठा होकर षडयंत्र रच रहे हैं | सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एनजेपी थाने की पुलिस सादे लिबास में पहुंची, पुलिस को आता देख कुछ युवक भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया | तलाशी लेने पर तो उनके पास से नकली आग्नेयास्त्र और कई धार हथियार बरामद किए गए | पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है | वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम जयंत रॉय, शिबू दास और दीपांकर भक्त बताया गया है | पुलिस इस मामले में और भी आरोपियों की तलाश कर रही है| आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)