श्री सत्य साई बाबा के भक्त पूरे भारत के साथ विदेश में भी है और आज श्री सत्य साई बाबा के भक्त उनके 99वें जन्मदिन को मना रहे हैं | बता दे कि, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के पुट्टपर्थी गांव के एक सामान्य परिवार में 23 नवंबर 1926 को श्री सत्य साई यानी सत्यनारायण राजू ने जन्म लिया था | 1940, 20 अक्टूबर को 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने खुद को शिरडी वाले साई बाबा का अवतार कहा था | देखा जाए तो सत्यनारायण राजू ने सीडी के साई बाबा के पुनर्जन्म की धारणा के साथ ही सत्य साई बाबा के रूप में पूरी दुनिया में ख्याति पाई | उनका जीवन चमत्कारों और प्रसिद्धियों से भरा था | आज उन्हीं चमत्कारी श्री सत्य साई बाबा के 99वें जन्मदिन को मनाया जा रहा है | देश,विदेश, सिलीगुड़ी के अलावा गंगटोक में भी उनके जन्म दिन को धूमधाम से मनाया गया | आज गंगटोक के ठिठुरती ठंड में साई भक्तों ने विशाल रैली निकाली, इस दौरान उन्होंने अपने पारंपरिक पोशाक को धारण किया था और भक्त भजन कीर्तन करते हुए रैली में झूम रहे थे | विशाल रैली के साथ उनके जन्म उत्सव की शुरुआत की गई और दिनभर विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)