जलपाईगुड़ी जिले के मेटली ब्लॉक के टियाबन क्षेत्र के लोगों ने एक प्रेरणादायक दृश्य देखा।यहां आयोजित श्रावणी मेले में आए श्रद्धालुओं द्वारा फेंके गए खाने के बचे हुए उच्छिष्ट और कागज़ की प्लेटों को खुद सरकारी अधिकारी ने अपने हाथों से साफ किया।मेंटली ब्लॉक के युवा अधिकारी अर्णब भट्टाचार्य ने बताया कि सोमवार को ऑफिस आते और जाते वक्त उन्होंने देखा कि मेले में आए घायल और थके यात्रियों के लिए खाना बनाया जा रहा है।लेकिन मंगलवार को ऑफिस के पास ही जगह-जगह बचे हुए खाने और गंदगी को फैला हुआ देखा।
उन्होंने कहा इस तरह की गंदगी से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान होता है, बल्कि जंगल के वन्यजीवों और जैव विविधता को भी खतरा होता है।इसी कारण उन्होंने और उनकी टीम ने खुद हाथ में झाड़ू और थैली लेकर कचरा साफ किया और इलाके को स्वच्छ किया।वहीं, चालसा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुमन चौधरी ने भी इस पर चिंता जताई।उन्होंने कहा यह इलाका जंगल से सटा हुआ है, जहाँ से हाथी, बाइसन और जंगली भैंसे अक्सर गुजरते हैं। ऐसे संवेदनशील इलाकों में इस तरह के आयोजन नहीं होना चाहिए।