सिलीगुड़ी: बैंक से करोड़ों रूपये लेकर फरार हुए व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा | रंगापानी में भारतीय स्टेट बैंक की सीएसपी शाखा से पवित्र रॉय नाम के शख्स ने करोड़ों की चोरी की थी और इसके बाद से उस सीएसपी शाखा के ग्राहकों ने रिफंड की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था | इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी की गई थी | बागडोगरा थाने की पुलिस ने दो महीने बाद पवित्र रॉय नाम के शख्स को शुक्रवार को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया | शनिवार को उसे सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया | बागडोगरा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
बैंक से करोड़ों रूपये लेकर भागने वाला व्यक्ति गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- August 19, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 420 Views
- 1 year ago