अगर आपके पास जॉब कार्ड है तो रोजगार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. पश्चिम बंगाल सरकार आपको रोजगार देगी या नौकरी देगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 21 जुलाई को एक परियोजना की घोषणा की थी, जिसका नाम खेला होबे है.इसी परियोजना के अंतर्गत सिलीगुड़ी और प्रदेश भर के जॉब कार्ड धारकों को रोजगार या नौकरी देने की राज्य सरकार की तैयारी चल रही है.
यह योजना पूरी तरह राज्य के गरीबों के लिए है, जिन्हें रोजी रोजगार के लिए हर दिन जूझना पड़ता है. लोकसभा चुनाव से पहले सरकार की मंशा राज्य के गरीब लोगों और जॉब कार्ड धारकों को रोजगार दिलाना है. सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही परियोजना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि राज्य के जॉब कार्ड धारकों को एक पोर्टल से संलग्न किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी सरकारी विभागों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए हैं.
पूरे प्रदेश में 64 लाख गरीबों को जॉब कार्ड दिया गया है. राज्य सरकार की योजना पथश्री के अंतर्गत पहले ही 3.99 लाख जॉब कार्ड धारकों को काम दिया जा चुका है. सरकार की योजना खेला होबे परियोजना के अंतर्गत श्रमिकों के वेतन आदि पर 200 करोड़ रुपए खर्च करने की है.अब तक 1687 करोड रुपए श्रमिकों के वेतन पर खर्च किए जा चुके हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा उनकी कैबिनेट राज्य में 100 दिन काम के अंतर्गत केंद्र पर पैसा नहीं देने को लेकर हमलावर होती रही है. उनके मुताबिक केंद्र एक लाख 15 हजार करोड रुपए बकाया रखा है. केंद्र से पैसे की उम्मीद नहीं रखते हुए मुख्यमंत्री तथा उनकी सरकार ने अब राज्य के श्रमिकों तथा जॉब कार्ड धारकों को एक अन्य पोर्टल से जोड़ने का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया कि 100 दिन का प्रोजेक्ट पोर्टल और नया पंजीकरण पोर्टल को एक साथ जोड़ा जाएगा. हालांकि नया पंजीकरण पोर्टल कब लॉन्च होगा, इसके बारे में कोई चर्चा नहीं है.
राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने सिर्फ इतना ही कहा है कि अभी इस पर काम किया जा रहा है. जब तस्वीर पूरी होगी तो इस बारे में सभी को जानकारी मिल सकेगी. सूत्रों ने बताया कि खेला होबे परियोजना के अंतर्गत पंजीकरण का काम सितंबर महीने से शुरू किया जा सकता है. सितंबर महीने में ही द्वारे सरकार शिविर आरंभ किया जाएगा. संभवतः रोजगार के इच्छुक राज्य के नये श्रमिकों और मजदूरों को द्वारे सरकार शिविर के तहत रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया पहले ही समझा दी गई है.
अगर आपके पास पहले से जॉब कार्ड नहीं है तो भी चिंता करने की बात नहीं है. आप अकुशल मजदूर हैं या नए मजदूर हैं तो अपने इलाके में अगले महीने चलने वाले द्वारे सरकार शिविर में जाकर खेला होबे प्रोजेक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह योजना केवल पश्चिम बंगाल के नागरिकों के लिए ही है. राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है सरकार चाहती है कि लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की सभी परियोजनाओं का काम आरंभ किया जा सके ताकि चुनाव के समय इसका लाभ पार्टी को मिल सके.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इच्छा और रणनीति का ध्यान रखते हुए हाल ही में राज्य सरकार के सभी विभागों की बैठक हुई है. सूत्रों ने कहा कि इसमें इस बात पर चर्चा हुई है कि इस योजना को किस तरह साकार किया जा सके.अब तक 25 लाख 77000 जॉब कार्ड धारकों को काम दिया गया है. बाकी को जल्द ही सरकार के सभी विभागों में एडजस्ट करने की तैयारी चल रही है.