सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास रोड इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा | जानकारी अनुसार सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास रोड में सड़क हादसे का शिकार एक युवक हुआ | युवक स्कूटी में सवार था और उसकी स्कूटी की रफ्तार काफी तेज थी | युवक ने स्कूटी में से नियंत्रण खो दिया और वह सीधे ट्रक से जा टकराया | स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को किसी तरह ट्रक की चपेट से निकाला और उसे इलाज के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया | बताया गया है कि, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया | घटना की सूचना मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है | यह सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे देख मामले की छानबीन की जा रही है |
घटना
ईस्टर्न बाइपास के दर्दनाक सड़क हादसे का मंजर सीसीटीवी में हुआ कैद !
- by Gayatri Yadav
- June 5, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1122 Views
- 1 year ago