टोटो चोरी का अनोखा तरीका!
टोटो में बैठकर ही टोटो चुराने की साजिश रची चोरों ने, लेकिन पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया।
सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम नंबर 2 क्षेत्र के अंतर्गत नरेश मोड़ इलाके में यह घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, टोटो मालिक अपना टोटो नरेश मोड़ पर खड़ा कर पास के काम से गए थे। काम में थोड़ा समय लग जाने के बाद जब वह करीब डेढ़ घंटे बाद लौटे, तो देखा कि टोटो गायब है। इसके बाद टोटो मालिक ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
आखिरकार उन्होंने 26 अगस्त को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आशिघर फांड़ी में शिकायत दर्ज कराई। जबकि टोटो चोरी की यह घटना 21 अगस्त को हुई थी।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सबूतों के आधार पर 31 अगस्त को पुलिस ने पहले आरोपी इंद्र दास को गिरफ्तार किया। इंद्र दास घोगोमाली फल बाजार इलाके का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार देर रात पुलिस ने दूसरे आरोपी आशु दत्त को भी कानकाटा मोड़ के पास एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने चोरी हुआ टोटो भी ईस्टर्न बाइपास के कानकाटा मोड़ इलाके के एक परित्यक्त घेराबंद जगह से बरामद कर लिया। चोरों ने चोरी किए गए टोटो को अलग कर दूसरे टोटो के अंदर रखा था।
हालांकि जिस टोटो से चोरी किया गया टोटो ले जाया गया था, उस टोटो का मालिक और इस पूरे गिरोह का मुख्य सरगना जगन्नाथ उर्फ टोटो मालिक अब भी फरार है।
आज गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस अब मुख्य आरोपी जगन्नाथ की तलाश में जुटी हुई है।