सिलीगुड़ी: 15 तारीख की देर रात नक्सलबाड़ी बाजार इलाके में आग लगी की घटना घटित हुई थी, जिसमें लगभग 48 दुकानें जलकर खाक हो गई थी | दुर्गा पूजा से पहले इस तरह की घटना घटने से व्यापारी बुरी तरह हताश हो गए हैं | व्यापारियों ने बताया कि, पूजा में अच्छा व्यापार होने की आशंका से उन्होंने दुकान में पूरी तरह सामान भर लिया था और इस आगलगी की घटना में दुकान के अंदर रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए | कल इस आगलगी का जायजा लेने सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष भी पहुंचे थे | इस दौरान उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया था | आज नगर निगम कार्यालय में संवाददाता से मुखातिक होते हुए, मेयर गौतम देब और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष ने बताया कि, नगर निगम की ओर से 20 हजार का सहयोग किया जाएगा, जिसमें मेयर रिलीफ फंड से 15 हजार और पार्षद की ओर से 5 हजार दिए जाएंगे और वहीं सिलीगुड़ी महकमा परिषद की ओर से 20 हजार का सहयोग किया जाएगा | इसके अलावा महकमा परिषद में जितने भी सदस्य हैं, वह एक महीने का भता सहयोग के रूप में प्रदान करेंगे |
उत्तर बंगाल
घटना
सिलीगुड़ी
नक्सलबाड़ी आगलगी में तबाह हुए व्यापारियों का किया जाएगा सहयोग !
- by Gayatri Yadav
- October 17, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1368 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, कालिम्पोंग, दार्जिलिंग
दार्जिलिंग और कालिमपोंग में हर घर जल परियोजना में
February 4, 2025