January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग मौसम लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

पहाड़ और समतल में बारिश और तूफान के साथ मौसम ने ली अंगड़ाई!

आज सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आसमान में बादल छाये रहने से लोगों को तीखी धूप का सामना नहीं करना पड़ा. सिलीगुड़ी का मौसम बड़ा खुश गवार था. लेकिन जलपाईगुड़ी, डुआर्स, अलीपुरद्वार दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो वहां जमकर बारिश की बौछारें पड़ी हैं. इसके साथ ही उन क्षेत्रों में हवाएं भी तेज चल रही हैं.

दार्जिलिंग के निकट घूम इलाके में दिन में ही अंधेरा छा गया और बारिश की बौछारें पड़ने लगी. बारिश और तेज हवाओं ने टॉय ट्रेन की गति को बांध दिया. यातायात पर भी प्रभाव पड़ा है. बताया जा रहा है कि दार्जिलिंग के कई इलाकों में तूफान मिश्रित बारिश के कारण कारोबार, यातायात और जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से घूम में टॉय ट्रेन को तूफान मिश्रित बारिश ने प्रभावित किया है.

जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिले में भी कई स्थानों पर कहीं तेज तो कहीं कम तूफान मिश्रित बारिश हुई है. यह गनीमत रही कि अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है. डुआर्स के कई क्षेत्रों में भी बारिश हुई है.मौसम विभाग ने भी आज उत्तर बंगाल के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था. बारिश के साथ बिजली भी गिरती है. मालदा की घटनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को घर के अंदर अथवा सुरक्षित स्थानों में रहने का निर्देश दिया है. मालदा में वज्रपात से कई लोगों की मौत हुई थी.

पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर बंगाल में बारिश तो हो ही रही है, इसके साथ ही कोलकाता और दक्षिण बंगाल में भी बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने कोलकाता तथा उत्तर 24 परगना के दोनों जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार आज शाम 7:00 और 7:30 बजे के बीच दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते सोमवार से फिर से मौसम का मिजाज बदल जाएगा.हालांकि बारिश कम ज्यादा होती रहेगी. मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं. इसलिए लोगों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार से ही दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश शुरू हो जाएगी. दरअसल बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की अधिक संभावना नजर आ रही है. उसके कारण दक्षिण बंगाल में निम्न दबाव बन सकता है. रविवार को दक्षिण बंगाल के उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, वर्धमान, बांकुरा,बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया के 10 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *