November 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

नदिया जिले में विश्व की सबसे ऊंची दुर्गा प्रतिमा तैयार हो रही!

हालांकि दुर्गा पूजा में अभी काफी समय है. लेकिन अभी से ही इसकी आहट सुनाई पड़ रही है. इस बार बंगाल में विश्व की सबसे ऊंची दुर्गा प्रतिमा तैयार हो रही है.यह लगभग 111 फीट ऊंची होगी. पहली बार इतनी बड़ी ऊंची दुर्गा प्रतिमा बंगाल में तैयार की जा रही है. नदिया जिले के कमालपुर इलाके में दुर्गा प्रतिमा के निर्माण कार्य को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.यह अपने तरीके की पहली दुर्गा प्रतिमा होगी, जो इतनी ऊंची होगी. यही कारण है कि इन दिनों नदिया जिले का कमालपुर इलाका सुर्खियों में है.

पश्चिम बंगाल दुर्गा पूजा के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां आदिकाल से ही दुर्गा प्रतिमा निर्माण और पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है. यहां की दुर्गा पूजा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां तक कि विदेशों से भी काफी संख्या में पर्यटक बंगाल की दुर्गा पूजा देखने के लिए आते हैं. कोलकाता में पूजा पंडाल सबसे भव्य और बजट वाला होता है. लेकिन अब तक इतनी बड़ी ऊंची दुर्गा प्रतिमा कभी तैयार नहीं की गई. लेकिन अब विश्व की सबसे ऊंची 111 फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा तैयार हो रही है, तो कहीं ना कहीं बंगाल का गौरव भी बढा है. इस प्रतिमा को तैयार करने के लिए एक दर्जन मूर्तिकारों के साथ ही अनेक श्रमिक लगाए गए हैं, जो दिन-रात काम कर रहे हैं.अकेले प्रतिमा की आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 6000 से भी अधिक बासों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

जाहिर है कि इस तरह की प्रतिमा के निर्माण में काफी लागत आएगी. एक अनुमान के अनुसार 12 से 15 लाख रुपए की लागत आने वाली है. आपको बताते चलें कि प्रतिमा का निर्माण कार्य बांग्ला नव वर्ष से शुरू किया गया था. अब जैसे-जैसे इसका प्रारूप सामने आ रहा है, दर्शनार्थियों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है.प्रतिमा की सबसे ऊपरी परत फाइबर की होगी. जानकार मानते हैं कि यह पहली ऐसी प्रतिमा होगी जिसमें अलौकिक दिव्यता नजर आएगी.

इससे पहले 2015 में कोलकाता के देशप्रिया पार्क पूजा कमेटी के पंडाल में 88 फीट ऊंची दुर्गा प्रतिमा तैयार की गई थी, जिसे देखने के लिए पूरा कोलकाता उमड़ पड़ा था. भीड़ का आलम ऐसा था कि पूजा पंडाल को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया. इस पूजा पंडाल के बाद गुवाहाटी में 100 फीट ऊंची दुर्गा प्रतिमा का निर्माण किया गया. हालांकि उद्घाटन से पहले ही प्रतिमा टूट कर बिखर गई थी. इन घटनाओं को देखते हुए तैयार की जा रही प्रतिमा की सुरक्षा का ध्यान रखना भी जरूरी है.

उम्मीद की जानी चाहिए कि पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए दुर्गा पूजा कमेटी 111 फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा का निर्माण करते समय उसके टिकाऊ और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेगी. इसके साथ ही पंडाल के रखरखाव का भी कुशल इंतजाम किया जाएगा.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *