December 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

लोहे की ग्रिल की दुकान में चोरी !

सिलीगुड़ी: नक्सलबाड़ी क्षेत्र में चोरी की घटना से मचा हड़कंप | जानकारी अनुसार चोरों का एक समूह लाखों का लोहे का सामान और लोहा काटने की मशीनें लेकर फरार हो गया | बुधवार तड़के नक्सलबाड़ी उत्तर रथखोला एशियन हाईवे संलग्न इलाके के तपन शील नामक व्यक्ति के लोहे की ग्रिल की दुकान में यह चोरी की घटना घटित हुई | चोरों ने दुकान से लोहे के कई सामानों के साथ लोहे काटने की मशीन को चुरा लिया | इस मामले को लेकर दुकान के मालिक तपन शील ने पुलिस को सूचित किया | सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *