सिलीगुड़ी: विद्या के मंदिर यानी स्कूल में जहां बच्चें शिक्षा ग्रहण कर जीवन में सफल इंसान बनने की कोशिश करते हैं, उसी विद्या के मंदिर में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया | बता दे कि, यह घटना लगभग एक महीने पहले घटित हुई थी | 20 जुलाई शनिवार को कक्षा समाप्त होने के बाद स्कूल बंद हो गया था और सोमवार यानी 22 जुलाई को स्कूल के अधिकारी स्कूल पहुंचे तो, उन्होंने देखा कि, स्कूल का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था और स्कूल में लगे 12 पंखे भी गायब थे, उन्होंने इस मामले को लेकर प्रधान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई | शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की और लगभग 1 महीने बाद पुलिस ने इस चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया | पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छानबीन करते हुए, इस मामले में 26 वर्षीय शिबू पाल को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद चोरी हुए 12 पंखों में से 9 पंखों को बरामद किया | आज आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस बाकी पंखों की तलाश कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)