सिलीगुड़ी: युवकों ने पहले तो सीसीटीवी कैमरे को कपड़े में लपेटा, फिर नशीले पदार्थ को स्प्रे कर चोरी की घटना को अंजाम दिया | इस घटना के 72 घंटे बीतने से पहले ही एनजेपी थाने की सफेद पोशाक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार बीते शनिवार फुलबाड़ी आमाईदिघी इलाके के तारिकुल इस्लाम उर्फ मिंटूर के घर में कुछ बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से लपेटकर नशीला पदार्थ स्प्रे कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें बदमाशों ने लॉकर को तोड़ा और करीब चार लाख रुपये, सोने के आभूषण, कई मोबाइल फोन और सीसीटीवी कैमरे के उपकरणों को चुराकर फरार हो गए थे | उसके बाद इस मामले को लेकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को जानकारी दी गई | पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और सफलता हासिल की | पुलिस ने शीतलपाड़ा निवासी भरत बर्मन, पाई मुद्दीन और रहमद अली जो चोपड़ा को गिरफ्तार किया, लेकिन इस मामले में चोरी के सामान अभी बरामद नहीं हुए यही | आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)