सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी, कालिम्पोंग,सिक्किम इन तीनों के बीच NH10 अहम भूमिका निभाता है | देखा जाए तो यह NH10 मूल रूप से इन तीन क्षेत्र को एक दूसरे से जोड़ती है, लेकिन साधारण तौर पर हल्की बारिश से ही NH10 क्षतिग्रस्त हो जाता है जिसे लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है | कुछ दिनों पहले ही NH10 को खोला गया था, लेकिन आज फिर कालिम्पोंग जिला प्रशासन ने NH10 को बंद करने का निर्देश जारी किया है | बता दे कि, शनिवार सुबह 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक NH10 बंद रहेगा | इन दो दिनों में वैकल्पिक मार्ग के तौर पर सिलीगुड़ी के साथ सिक्किम एवं कालिम्पोंग लावा-गोरुबथान-सेवक के माध्यम से यातायात जारी रहेगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)