सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में आग लगी की घटना से मचा हड़कंप | बता दे कि, बुधवार को नगर निगम के पुराने बिल्डिंग ट्रेड लाइसेंस विभाग में यह आग लगी की घटना घटित हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए | इस दिन ट्रेड लाइसेंस विभाग से अचानक कर्मचारियों ने देखा धुंआ निकल रहा है, उसके बाद देखते ही देखते पूरे नगर निगम भवन में अफरा तफरी का माहौल बन गया, साथ ही भगदड़ भी मच गई | घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची | आग बुझाने में दमकल कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि इस आग लगी के कारण पूरे भवन में धुआं भर गया था, काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया | वहीं आग लगी की सूचना मिलते ही शहर के मेयर गौतम देब,डिप्टी मे रंजन सरकार और अन्य मेयर पार्षद घटनास्थल पर पहुंच गए | वहीं शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)