उत्तर बंगाल में भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है.सिलीगुड़ी और पहाड़ में भी पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही है. हालांकि उमस भी साथ-साथ देखा जा रहा है. अगर कल से आंधी तूफान भी चलते दिखे तो आश्चर्य करने की जरूरत नहीं है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, बांकुड़ा और मुर्शिदाबाद जिलों के कुछ भागों में तूफान की चेतावनी जारी की गई है. इसका असर बिहार और झारखंड पर भी दिख सकता है.
उत्तर बंगाल में मौसम करवट ले चुका है. पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है. समतल में भी लगभग रोजाना ही हल्की-फुल्की बारिश हो जाती है. मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. इस बीच उत्तर बंगाल में मौसम को लेकर मौसम विभाग की ओर से एक खराब संकेत व्यक्त किया गया है. इसको चेतावनी भी कह सकते हैं. उत्तर बंगाल के लगभग सभी आठों जिलों में भारी बारिश के बीच वज्रपात की भी संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में बदले हालात के चलते पश्चिम बंगाल से लेकर उड़ीसा तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवती परिसंचरण बन रहा है. इसका समुद्र में भी प्रभाव देखा जा सकता है. 8 सितंबर को उत्तर बंगाल की खाड़ी में इसके पहुंचने की पूरी संभावना है. जबकि 10 सितंबर तक यह बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में सक्रिय हो जाएगा. लगभग 5 दिनों तक समुद्र के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना रह सकता है.
मौसम विभाग से मिले संकेतों के अनुसार उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों में इस सप्ताह के आखिर तक भारी बारिश हो सकती है. खासकर दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिमपोंग इत्यादि क्षेत्रो में भारी बारिश और वज्रपात देखे जा सकते हैं. भूस्खलन होने का भी खतरा बना हुआ है.
ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने की पूरी संभावना है. आंध्र प्रदेश तट पर बना चक्रवात आज मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव बनाएगा. ऐसे में बारिश और तूफान की भी संभावना दिख रही है. उत्तर बंगाल में बज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को एहतियातन बचाव के उपाय करने चाहिए. हालांकि मछुआरों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
अगले एक-दो दिनों में कुछ इलाकों में मौसम में भी सुधार आ सकता है. हालांकि हवा में अधिक जलवाष्प होने के कारण लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ सकता है. शुक्रवार और शनिवार को बारिश की मात्रा बढ़ सकती है. दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की पूरी संभावना है. हालांकि पुरुलिया, पश्चिम वर्धमान, वीरभूम और मुर्शिदाबाद के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. आज वर्धमान, वीरभूम और मुर्शिदाबाद के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
आपको बताते चलें कि आंध्र प्रदेश से लेकर दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य प्रदेशों में लगातार बारिश हो रही है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हालात काफी बिगड़ चुके हैं.मौसम विज्ञान विभाग ने अब एक और खतरे को लेकर लोगों को आगाह किया है. इसके अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने की पूरी संभावना है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)