July 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में जान पर खेलकर डकैतों को धर दबोचने वाले कानून के ये रखवाले!

आमतौर पर पुलिस पर लापरवाही तथा कर्तव्य हीनता का आरोप लगता है. इसमें कोई शक नहीं है कि सिलीगुड़ी में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पुलिस की कार्य शैली पर सवाल तब उठने लगते हैं, जब सिलीगुड़ी में दिनदहाड़े डकैती की भारी घटना घटती है. सिलीगुड़ी के वक्ष स्थल हिलकार्ट रोड स्थित विधान ज्वेलर्स ज्वेलरी शोरूम में जिस प्रकार से डकैती की घटना घटी, उसके बाद तो पुलिस की छवि पर भी सवाल उठने लगे.

लेकिन इसी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अंतर्गत अपनी सेवा, त्याग, बहादुरी और कर्तव्य निष्ठा का उदाहरण देने वाले एस आई दिलीप सरकार और सहायक एस आई रॉबिन लामा भी हैं जो अपने साहसिक कारनामों के चलते सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी जान पर खेल कर डकैती की वारदात में शामिल दो लोगों को न केवल गिरफ्तार किया है. बल्कि उनसे पूछताछ के बाद इस कांड में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल की है. पूरे सिलीगुड़ी शहर में कानून के इन रखवालों की बहादुरी, साहस और कर्तव्य निष्ठा की चर्चा हो रही है.

दिलीप सरकार पानी टंकी ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत हैं तो रॉबिन लामा सिलीगुड़ी थाना में. दोनों पुलिस अधिकारी अपनी सेवा और कर्तव्य परायणता के लिए जाने जाते हैं. दिलीप सरकार पिछले 10 वर्षों से पुलिस महकमा में है. वे अपराध शाखा में भी अपनी सेवा और हुनर का परिचय दे चुके हैं. घटना के समय दिलीप सरकार की ड्यूटी हिलकार्ट रोड पर लगी थी. उन्होंने देखा कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक इमारत के नीचे से निकले और बाइक पर बैठने लगे. वह काफी घबराए हुए थे. उन्होंने दोनों युवकों को रोकने और उनसे कुछ पूछने की कोशिश की. लेकिन दोनों युवक वहां से बाइक पर बैठकर फरार होने लगे. इससे दिलीप सरकार का संदेह और ज्यादा बढ़ गया.

उन्होंने देर नहीं की और अपनी जान पर खेल कर बाइक पर सवार दोनों युवकों को भागने से रोकने का प्रयास किया. इसी क्रम में उन युवकों की ओर से दिलीप सरकार को हिट करने की कोशिश की गई. लेकिन दिलीप सरकार ने उन्हें नहीं छोड़ा और कसकर दबोचे रहा. इसी बीच दोनों युवकों में से एक ने पिस्तौल निकाल ली और दिलीप सरकार पर निशाना लगा दिया. लेकिन इससे पहले कि वह ऐसा कर पाता, वहां पुलिस वैन आ गई.

उन दोनों युवकों के नाम मोहम्मद शफीक खान और शमशेर शेख है. मोहम्मद शफीक खान राजस्थान का रहने वाला है जबकि शमशेद शेख बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद किया है. पुलिस और बदमाशों की हाथापाई में मौका देखकर शफीक खान वहां से बाइक लेकर गांजा गली में घुस गया था. पुलिस टीम में से ए एस आई रॉबिन लामा ने बदमाश को गांजा गली में भागते हुए देख लिया था. इसलिए उन्होंने देर नहीं की और अपनी बाइक को गांजा गली की तरफ मोड़ा. उसके पीछे-पीछे पुलिस वैन.वैन में सिलीगुड़ी थाने के आई सी प्रसेनजीत सेन, पुलिस अधिकारी धर आदि शामिल थे. बदमाश शफीक खान का पीछा करते हुए रॉबिन लामा विवेकानंद रोड पर आ गये और भागते बदमाश को धर दबोचने में सफल रहे.

पीछे से पुलिस वैन भी आ गई. अतः बदमाशों के पास कोई चारा नहीं था. उन्होंने हथियार डाल दिए. आज सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के इन दो बहादुर और साहसी पुलिस वालों के कारनामों ने सिलीगुडी पुलिस की प्रतिष्ठा बढाई है. पुलिस की बहादुरी और उनके जज्बों की हो रही चर्चा के बीच दिलीप सरकार और रॉबिन लामा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, जब वे अपराधी का पीछा कर रहे थे तब उनके दिमाग में एक ही बात थी कि पुलिस की वर्दी को बदनाम होने से बचाना है. राॅबिन लामा ने कहा कि जनता उनकी तरफ आशा भरी नजरों से देखती है. जनता की सुरक्षा करना उनका परम कर्तव्य है. वह इसी के लिए वर्दी पहनते हैं.

सिलीगुड़ी के बहुचर्चित ज्वेलरी डकैती कांड की संयुक्त टीम जांच कर रही है. सिलीगुड़ी थाना की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बनाई गई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अत्याधुनिक हथियार और बाइक बरामद की है.आज सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर श्री सुधाकर ने ज्वेलर्स डकैती कांड को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की और मामले में जांच की प्रगति के बारे में समीक्षा की है.

इस बीच पुलिस हिरासत में पकड़े गए दोनों आरोपी डकैतों ने पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है. डकैती की इस घटना में राजस्थान और बिहार के डकैत जुड़े हुए हैं. इसलिए पुलिस की स्पेशल टीम राजस्थान और बिहार के लिए रवाना की जा चुकी है. पुलिस अधिकारी के अनुसार इस डकैती कांड में कुछ और लोग शामिल हैं. पुलिस डकैत गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *