सिलीगुड़ी: चोरों ने इस बार पुलिस कर्मी के घर को अपना निशाना बनाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया | बता दे कि, यह घटना 22 मार्च को बाड़ीभासा इलाके के पुलिसकर्मी स्वप्न कुमार चंदन के घर में घटित हुई | जानकारी मिली है कि, जब घर में कोई सदस्य उपस्थित नहीं थे, तभी चोरों ने इसका फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और 20 हजार व सोनी, चाँदी के गहने चुरा लिए | घटना के बाद 23 मार्च को एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी | शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी और यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया था | आखिरकार 17 अप्रैल को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपी सुजन रॉय और माणिक सरकार बताया गया है | पुलिस ने उनके पास से 6,370 रुपया भी बरामद किया,वहीं पुलिस चोरी के और सामानों की तलाश कर रही है | आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)