सिलीगुड़ी: ग्रीन ट्रिब्यूनल के मुताबिक मानसून के दौरान नदियों से बालू पत्थर निकलना पूरी तरह गैरकानूनी है, लेकिन प्रशासन के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए सिलीगुड़ी शहर के माटीगाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालासन नदी में अवैध रूप से बालू तस्करी का काम जारी है | माटीगाड़ा पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए बालू पत्थर से लदे एक ट्रक को जब्त किया, साथ ही ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम मोहम्मद हकीम बताया गया है | पुलिस ने इस मामले में साफ-साफ कहा है कि, नदी से अवैध तरीके से बालू पत्थर खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कुछ दिनों पहले ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस प्रशासन को इस मामले में कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया था और इस आदेश के बाद से ही पुलिस प्रशासन नदी में अवैध रूप से बालू पत्थर खनन को लेकर सतर्क है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)