April 1, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

Sikkim Gangtok MG Marg में शूटिंग देखने पहुंचे हजारों लोगलोगों को भा गई अभिनेता कार्तिक आर्यन की टूटी-फूटी नेपाली!

‘ये हसीं वादियां ये खुला आसमां’ वैसे तो यह किसी फिल्म के गाने के बोले है,लेकिन जब बात सिक्किम के हसीं वादियों की हो तो हर कोई अपने पसंदीदा गाने को गुनगुनाने लगता है और सिक्किम की इन हसीं वादियों में अब अनुराग बसु अपनी टीम के साथ शूटिंग कर रहे हैं | खासकर इस फिल्म के आकर्षण के केंद्र कार्तिक आर्यन को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है | आज भी गंगटोक के एमजी मार्ग में जब कार्तिक आर्यन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब हजारों की तादाद में लोग सड़क के किनारे खड़े होकर उन्हें निहार रहे थे |
बता दे कि,कुछ दिनों पहले ही डुआर्स और सिलीगुड़ी के पहाड़ी क्षेत्रों में अनुराग बसु ने अपनी टीम के साथ फिल्म की शूटिंग की और शूटिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया में पूरी तरह वायरल हो गए हैं और कुछ वीडियो में अनुराग बसु व फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन नेपाली भाषा में बोलते भी दिखे, देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने जब अपने इतने करीब फिल्म अभिनेता व निदेशक को देखा तो वह अपनी भावनाओं पर काबू रख नहीं पाए और उनके पास जाकर नेपाली भाषा में उन्हें संबोधित करने लगे | वहीं फिल्म निर्देशक अनुराग बसु और अभिनेता कार्तिक आर्यन भी लोगों का यह प्यार पाकर फूले नहीं समाए और उन्होंने भी नेपाली भाषा में उन्हें संबोधित कर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास किया | बता दे कि, यह फिल्म की टीम जहां भी जाकर शूटिंग कर रही है वहां के लोग इन सभी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें सहयोग करने का भी प्रयास कर रहे हैं | सोशल मीडिया में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की कुछ प्यारी-प्यारी तस्वीर भी वायरल हो चुकी है | फिलहाल तो अभी यह टीम सिक्किम के गंगटोक में शूटिंग कर रही है और गंगटोक एमजी मार्ग में शूटिंग के दौरान लिए गए कई वीडियो अभी सोशल मीडिया में ट्रेंड पर हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन जबरदस्त लुक के साथ अपने अभिनय कर रहे है | गंगटोक एमजी मार्ग में सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े होकर फिल्म की शूटिंग का आनंद भी लेते देखिए |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *