सिलीगुड़ी: जीएसटी अधिकारी बनकर वसूली करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | सिलीगुड़ी में जीएसटी अधिकारी बनकर वाहनों को रोककर, तलाशी लेने और वसूली करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । जानकरी मिली है , पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि, तीन व्यक्ति खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर वाहनों को रोककर, तलाशी के साथ टोल वसूली कर रहे है।
यह जानकारी मिलने के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने सोमवार रात छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा सिलीगुड़ी के फुलबाड़ी टोल गेट इलाके में तीन युवक एक सफेद गाड़ी पर जीएसटी का बोर्ड लगाकर विभिन्न गाड़ी की तलाशी ले रहे थे, इसके बाद सादा लिबास में पहुंची न्यू जलपाईगुड़ी थाने की टीम ने तीनों युवकों को रंगेहाथों पकड़ लिया। सिलीगुड़ी में हुई इस घटना से काफी सनसनी फैल गई । आरोपी तीन युवकों का घर बागडोगरा इलाके में है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुबोजीत घोष, रूपेश तिर्की और पार्थ घोष बताया गया है | इस मामले में पुलिस ने जीएसटी बोर्ड लगे एक सफेद चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया है | पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया की , वे पहले भी इस तरह के मामले को अंजाम दे चुके है | तीनों आरोपियों को मंगलवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा गया । न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस इस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)