सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक बार फिर डकैती की योजना को विफल करते हुए तीन युवकों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम बिकी सरकार, अजीत ओनराव और झंटू मंडल बताया गया है | पुलिस सूत्रों के अनुसार 10 से 12 युवक एक नंबर वार्ड कुलीपाड़ा महानंदा पुल के नीचे इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे थे, लेकिन सूचना मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को आता देख मौके से युवक फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तत्परता के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से धारदार हथियार भी बरामद किया | आज सभी गिरफ्तार युवकों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)