ईद तो शांतिपूर्ण बीत गई, पर क्या रामनवमी भी शांतिपूर्ण संपन्न होगी, इसे लेकर शासन प्रशासन से लेकर आम लोग भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. मोथाबाड़ी हिंसा के बाद सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है. पुलिस को उम्मीद है कि इस साल रामनवमी की शोभा यात्रा में लाखों की भीड़ जुट सकती है. इसे देखते हुए राज्य पुलिस ने सभी पुलिस कमिश्नरेट और जिला पुलिस को विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं.
सोशल मीडिया पर हिंसा भड़काने की आशंका को लेकर साइबर थाना पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. इस बार की रामनवमी विभिन्न आशंकाओं और तनावों के बीच होने जा रही है. यह पहला ऐसा मौका है, जब राज्य पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. बंगाल पुलिस ने रामनवमी पर सांप्रदायिक तनाव की आशंका व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस के आला अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. खासकर अल्पसंख्यको के लिए मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब तक वह उनके साथ हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. राज्य पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक जावेद शमीम और अतिरिक्त महानिदेशक सुप्रतिम सरकार ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर राज्य के लोगों को सचेत किया है.
सुप्रतिम सरकार ने राज्य के लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि रामनवमी पर हिंसा भड़काने की कोशिश कुछ लोग कर सकते हैं. हमें इसकी खुफिया जानकारी भी मिली है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वह किसी के बहकावे में ना आए. अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि इलाके में दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की सीमा से सटे इलाकों में पुलिस को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है.
इस बीच राज्य मंत्री फिरहाद हकीम का बयान भी सुर्खियों में है. शहरी विकास मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने कहा है कि रामनवमी के दिन पड़ोसी राज्यों से कुछ लोग यहां आकर अशांति फैला सकते हैं. दूसरी तरफ भाजपा विधायक तथा बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर रामनवमी पर अशांति फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
सिलीगुडी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने भी रामनवमी को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. सिलीगुड़ी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. रविवार को सिलीगुड़ी की सड़कों पर लाखों भक्त शोभायात्रा में शामिल हो सकते हैं. इसलिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कानून एवं व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की है. सिलीगुड़ी पुलिस इंटरनेट मीडिया पर गहरी नजर रख रही है. सभी संवेदनशील इलाकों में पिकेटिंग और सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन भी किया गया है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने खुफिया विभाग और गुप्तचरों को अलर्ट कर दिया है. सादी वर्दी में पुलिस के लोग विभिन्न इलाकों में रहेंगे. इसके अलावा सिलीगुड़ी शहर के प्रवेश और निकासी द्वारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बाजार आदि स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. शहर में सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल रूम के जरिए पूरे शहर की गतिविधियों पर निगरानी की व्यवस्था है. उम्मीद की जानी चाहिए कि रामनवमी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)