May 29, 2025
Sevoke Road, Siliguri
मौसम उत्तर बंगाल दार्जिलिंग सिलीगुड़ी

समतल से लेकर पहाड़ तक तूफानी बारिश!

अगर सिलीगुड़ी, समतल, डुआर्स, दार्जिलिंग पहाड़ और सिक्किम आदि इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश भयंकर रूप से पड़े तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. मौसम विभाग का अपडेट कुछ इसी बात की ओर इशारा करता है. बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न पश्चिमी विक्षोभ व निम्न दाब का क्षेत्र तेजी से फैल रहा है. यह तेजी से देश के कई राज्यों में बढ़ रहा है. समतल से लेकर पहाड़ तक भारी बारिश हो सकती है. मैदानी भाग भी अछूता नहीं रहेगा.

बंगाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सिलीगुड़ी भी इससे अछूता नहीं है. इस समय कोलकाता में भीषण गर्मी पड़ती है. उमस का आलम ऐसा है कि लोगों को घुटन होती है. परंतु मौसम का बदलाव ऐसा है कि लोग हैरान है कि गर्मी है या बरसात का महीना शुरू हो गया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि कम से कम 29 तारीख तक बरसात का दौर जारी रह सकता है.

जिस तरह की खबर आ रही है, उससे लगता है कि गर्मी का अवसान होने जा रहा है. क्योंकि जून महीने में भयंकर बारिश हो सकती है. उस समय मानसून भी सक्रिय हो जाएगा. कृषि फसलों के लिए यह बारिश काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है.यह बारिश देश के लगभग सभी राज्यों में होने जा रही है. दक्षिण भारत में तो रिकॉर्ड तोड़ वर्षा होगी. उत्तर भारत भी अछूता नहीं रहेगा.

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 29 मई को बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. 29 मई को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम और बंगाल की यात्रा पर आने वाले हैं.

महाराष्ट्र और पश्चिम घाट के तटवर्ती राज्यों में बारिश कहर ढा रही है. 29 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. यह एकदम नया होगा. इसके प्रभाव से दिल्ली, एनसीआर ,पंजाब ,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज तूफानी हवाएं चल सकती हैं. केरल ,कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

30 मई तक केरल, तमिल नाडु, कर्नाटक ,महाराष्ट्र आदि राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी. तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं. इसके अलावा गोवा, कोकण, मध्य महाराष्ट्र ,गुजरात आदि राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की गई है. इस तरह से उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम आदि सभी जगह बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

इस बार मानसून भी वक्त से पहले धमक रहा है. जहां तक सिलीगुड़ी, उत्तर बंगाल ,पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम आदि की बात है तो जारी बारिश आने वाले समय में और कहर ढा सकती है. अगर मौसम विभाग की ताजा अपडेट में कुछ और बदलाव नहीं होता है तो आने वाला समय लोगों पर भारी पड़ सकता है. हालांकि जिन राज्यों में तेज गर्मी पड़ रही है, वहां राहत भी मिलेगी!

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *