पानीटंकी: इन दिनों भारत-नेपाल सीमा स्थित टोटो चालकों की समस्या बढ़ गई है | जानकारी मिली हैं की भारत-नेपाल सीमा पर बिना किसी निर्देश के टोटो आवाजाही बंद कर दी गई है। इस बात से गुस्साएं टोटो चालकों ने धरना प्रदर्शन किया । पानीटंकी ई-रिक्शा यूनियन के टोटो चालकों ने खोरीबाड़ी के पानीटंकी इलाके में धरना प्रदर्शन किया। टोटो चालकों की शिकायत है कि एसएसबी अकारण ही टोटो को रोक रहे है तो दूसरी ओर एसएसबी सूत्रों के मुताबिक टोटो में वैध नंबर और दस्तावेज नहीं होने के कारण यह फैसला लिया गया है |
लाइफस्टाइल
भारत-नेपाल सीमा पर टोटो चालकों ने किया धरना प्रदर्शन
- by Gayatri Yadav
- December 17, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 668 Views
- 2 years ago
