सिलीगुड़ी: रोजाना की तरह दिनभर टोटो चलने के बाद फुलबाड़ी पश्चिम धनतला के निवासी सुशांत कर्मकार रात को घर वापस लौटे, घर के आंगन में टोटो को रखा और खाना खाकर सो गए, लेकिन जब सुबह उठकर देखा, तो आंगन के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और टोटो गायब था, पहले तो सुशांत कर्मकार ने टोटो की तलाश की, लेकिन जब टोटो नहीं मिला तो उन्होंने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में मामला दर्ज किया, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
देखा जाए तो टोटो चोरी होने के बाद सुशांत कर्मकार बेरोजगार हो गए हैं, टोटो को चलकर वे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन टोटो की चोरी होने से उनके साथ उनके परिवार वाले पूरी तरह निराश हो चुके हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)