16 जुलाई 2025,सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव के करीबी माने जाने वाले तृणमूल नेता धीमान बोस पर एक महिला शिक्षिका ने बदसलूकी, गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि शिक्षिका के घर के सामने बैठकर वह और उसके साथी लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे, और विरोध करने पर उन्हें डराया-धमकाया गया।
पीड़िता रमिला कोईराला घोष सिलीगुड़ी के पाकुरतला मोड़ स्थित एक सरकारी नेपाली माध्यम स्कूल में कार्यरत हैं। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रिचा घोष की काकी हैं। रमिला घोष ने बताया कि रविवार सुबह जब वह स्कूल के एक कार्यक्रम में जाने के लिए घर से निकल रही थीं, तभी धीमान बोस और उसके कुछ साथी उनके घर के सामने आपत्तिजनक बातें कर रहे थे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो तेज आवाज में गाली-गलौज और धमकी देने लगे।
शिक्षिका के पति सुभिमल घोष मौके पर पहुंचे तो स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। आरोप है कि थोड़ी ही देर में धीमान बोस गाड़ी में अपने समर्थकों को लेकर उनके घर के सामने पहुंचा और जोर-जोर से चिल्लाने तथा गालियां देने लगा। इस पूरे घटनाक्रम से उनका परिवार, खासकर बच्चे, बुरी तरह डर गए।
रमिला घोष ने बताया कि यह घटना सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा स्थित मेयर गौतम देव के आवास के पास घटी, जिसके बाद उन्होंने मेयर को पूरी जानकारी दी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। उल्टे आरोप है कि बाद में फिर से धीमान बोस और उसके समर्थक उनके घर के सामने पहुंचे और दुर्व्यवहार किया। इस संबंध में शिक्षिका ने सिलीगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं पूरे मामले में आरोपी तृणमूल नेता धीमान बोस ने आरोपों को निराधार बताया है। मीडिया को फोन पर दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि शिक्षिका के परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं मेयर का करीबी जरूर हूं, पर किसी को डराने या धमकाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।”
गौरतलब है कि धीमान बोस तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं और पिछले सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 22 से पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं।
मामले को लेकर मेयर गौतम देव ने कहा, “मैंने घटना के बारे में सुना है, धीमान को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी लूंगा।”