सिलीगुड़ी: हादसे से कभी न्योता देकर नहीं आते और यह बात कल फांसीदेवा ब्लॉक के गोवालटोली मोड़ संलग्न राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 पर देखने को मिली, बता दे, कल इस राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई और यह हादसा इतना भयानक था कि, जिसमें दो लोगों की मृत्यु और 28 से ज्यादा लोग घायल हो गए | इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया | दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष भी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे, उन्होंने इसे एक दुखद घटना भी बताया था | इसके अलावा मेयर गौतम देब भी उत्तर बंगाल मेडिकल पहुंचे और उन्होंने भी घायलों के इलाज पर विशेष ध्यान देते हुए अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की | आज तृणमूल अध्यक्ष पापिया घोष उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंची, इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं के समक्ष कहा कि, घायलों का इलाज बेहतर तरीके से किया जा रहा है साथ ही हेल्प डेस्क भी लगाया गया है, उन्होंने हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)