सिलीगुड़ी में हुई छिनतई की घटना में आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पानीटंकी फांड़ी की पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम राणा दास और प्रशांत महंत बताए गए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना इसी साल की 6 जुलाई की शाम की है। सिलीगुड़ी नगर निगम के 15 नंबर वार्ड में एक महिला काम से घर लौट रही थी, तभी दो युवक स्कूटी पर सवार होकर उसका साइड बैग छीनकर फरार हो जाते हैं। युवती ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बैग में पूरे महीने की सैलरी थी।
इस घटना से शहर सिलीगुड़ी में सनसनी फैल गई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने क्षेत्र के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके आधार पर आशिघर इलाके के रहने वाले राणा दास और प्रशांत महंत को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वारदात के बाद दोनों आरोपी बेंगलुरु भाग गए थे, जहाँ वे मजदूरी का काम करते थे। दुर्गा पूजा के मद्देनज़र वे हाल ही में घर लौटे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
दोनों आरोपियों को बुधवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश कर पांच दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली। हालांकि आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बैग को फेंक दिया था, जिसके कारण उसमें मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद नहीं हो सके।
पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि बैग में रखे 20,000 रुपये दोनों ने खर्च कर दिए थे। पांच दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद आज आरोपियों को फिर से सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया।