सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाने की पुलिस ने रेत की तस्करी के आरोप में दो डंपर चालकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, दो डंपरों को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों वाहन चालकों के नाम अजय दुबे और कुमार बहादुर दोरजी हैं।
सोमवार रात, भक्तिनगर थाने की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि डॉन बॉस्को मोड़ इलाके से रेत की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल छापेमारी की, जिसमें दोनों डंपर चालक पकड़े गए।
पूछताछ के दौरान, दोनों चालक अपने-अपने डंपरों में लदी रेत के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद दोनों डंपरों को जब्त कर लिया गया और चालकों को गिरफ्तार कर भक्तिनगर थाने लाया गया।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज भक्तिनगर थाने द्वारा जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।