सिलीगुड़ी: एनडीपीएस एक्ट के तहत दो आरोपियों को आज सिलीगुड़ी कोर्ट ने सजा सुनाई | इस मामले में सरकारी वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह 2017 का मामला है | 3.7.2017 को बागडोगरा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, फांसीदेव से आ रही 10 पहिया ट्रक में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है, जैसे ही बागडोगरा थाने की पुलिस को यह सूचना मिली, पुलिस ने रंगापानी संलग्न इलाके में ट्रक को रोक कर तलाशी ली और ट्रक से भारी मात्रा में मादक पदार्थ को जब्त किया , साथ ही ट्रैक में उपस्थित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया | आरोपियों के नाम बालका सिंह और सहिदुल आलम बताया गया है |
आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और लंबे अंतराल तक चले इस मामले में 16 गवाहों के बयान के बाद आरोपियों को 11 साल कारावास की सजा और डेढ़ लाख रुपया का जुर्माना लगाया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)