सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने 700 ग्राम मादक पदार्थ और लगभग डेढ़ लाख रुपए के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया | बता दे कि, मंगलवार रात लगभग 11:30 बजे गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कावाखाली विश्वबांग्ला शिल्पी हाट संलग्न इलाके में छापेमारी की और बाइक में सवार दो लोगों को रोक कर तलाशी लिया,उनके पास से मादक पदार्थ के साथ नगद रुपया बरामद किया गया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम अख्तर शेख और सपू शेख बताया गया है, दोनों मालदा कालियाचक के निवासी है | बुधवार दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | वहीं पुलिस को जानकारी मिली है कि, वे मादक पदार्थ की तस्करी करने के उद्देश्य से यहां आए थे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)