December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

UPI से लेनदेन करते समय रखें सावधानी, वरना हो जाएगा अकाउंट खाली!

क्या बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यूपीआई पिन डालते ही अकाउंट से पैसे कट सकते हैं? आपका जवाब होगा यह असंभव है. अब तक सुना भी नहीं गया था. परंतु यह सच हो गया है कि जैसे ही आप बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यूपीआई पिन डालते हैं, आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. इस तरह का एक साइबर स्कैम तमिलनाडु में हुआ है. तमिलनाडु पुलिस ने इसे लेकर लोगों को आगाह किया है. यह साइबर स्कैम का बिल्कुल नया तरीका है.

तमिलनाडु ही नहीं, देश के लगभग सभी राज्यों में साइबर अपराध का बिल्कुल ही नया तरीका सुर्खियों में है. बंगाल में कोलकाता, बिधाननगर, सिलीगुड़ी और बहुत से इलाकों में आजकल साइबर अपराधियों ने अनोखे तरीके से लोगों को लूटना शुरू कर दिया है. सिलीगुड़ी का एक व्यापारी भी ऐसे ही साइबर अपराधियों के हत्थे चढ़ते चढ़ते बाल बाल बचा था. उसने सोचा तक नहीं था कि यूपीआई पिन डालते ही अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. गनीमत हो कि ठीक समय पर उसके ही एक कर्मचारी ने व्यापारी को बचा लिया था.

साइबर अपराधी हाथ धोकर खाता धारकों के पीछे पड़ चुके हैं. बस वे देखते रहते हैं कि खाता धारक कहां चूक कर रहे हैं. उनकी गिद्ध जैसी नजरें आपकी चूक पर टिकी रहती है. कई बार लोग बड़ी समस्या में पड़ जाते हैं. साइबर अपराधियों से बचने के बार-बार पुलिस, बैंक और सरकार के द्वारा गाइडेंस जारी किए जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. दरअसल साइबर अपराधियों ने अपराध के नए-नए तरीकों का इजाद किया है. यह कहा जा सकता है कि सरकार और पुलिस डाल-डाल तो साइबर अपराधी पात पात उड़ रहे हैं.

साइबर अपराध से बचने के लिए पुलिस, प्रशासन और बैंकों की तरफ से जारी किए गए गाइडलाइंस में यह बताया जाता है कि अनजान भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें. किसी को ओटीपी शेयर ना करें. किसी को पिन न बताएं. किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा आपके अकाउंट में छोटी रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी. फिर आपसे कहा जाएगा कि भूलवश ऐसा हो गया है, इसलिए आप पैसे वापस कर दें और जैसे ही आप पैसा वापस करते हैं, आपके खाते से पैसा कट जाता है.

कई बार पैसे भेजने के फर्जी मैसेज कर दिये जाते हैं. जबकि आपके अकाउंट में पैसा क्रेडिट ही नहीं होता. कई बार साइबर अपराधियों के द्वारा यह कहा जाता है कि आपके पापा या मम्मी ने उन्हें पैसे दिए थे. इसलिए वे वापस कर रहे हैं. लेकिन साइबर अपराधी जानबूझकर रकम में हेर फेर कर देते हैं. इस क्रम में भी साइबर फ्रॉड हो जाता है. कई बार पैसा वापस करने के लिए लिंक भेजी जाती है. इसमें भी फ्रॉड हो सकता है. इस तरह से साइबर अपराधियों के द्वारा खाता धारकों के खाते से पैसे उड़ाने के कई तरीके होते हैं और इन सभी तरीकों के बारे में आपको थोड़ा बहुत जरूर ज्ञान होगा.

लेकिन क्या कोई ऐसा भी तरीका है, जहां आपको कोई कॉल नहीं आती और ना ही कोई लिंक भेजा जाता है. ना ही आपके फोन में कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होता है और ना ही हैकिंग की शिकायत होती है. लेकिन फिर भी आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. यह नया स्कैम है, Jumped डिपॉजिट स्कैम, जिसका टारगेट मोबाइल बैंकिंग यूजर्स है. साइबर अपराधी यूपीआई ट्रांजैक्शन रिवर्स करने की रिक्वेस्ट का सहारा लेकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं आपको बता दें कि अगर कोई यूपीआई लेनदेन गलत अकाउंट में हो जाता है तो उसको रिवर्स किया जा सकता है इसके लिए कई सारे तरीके हैं

उदाहरण के लिए आप अपने बैंक में शिकायत कर सकते हैं या फिर एनपीसीआई जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया कहते हैं,में अपना अनुरोध दर्ज करवा सकते हैं. कुछ बैंकों के द्वारा अपने app भी डेवलप किए गए हैं. इन सभी से पैसे वापस हो जाते हैं. साइबर अपराधी इसी का फायदा उठा रहे हैं. तमिलनाडु पुलिस ने जनता को आगाह करते हुए कहा है कि साइबर अपराधी मोबाइल बैंकिंग यूजर्स के खाते में ₹5000 ट्रांसफर कर रहे हैं. इसके साथ ही मैसेज भी भेजा जाता है. उसमें रकम के साथ अपना बैंक बैलेंस चेक करने की लिंक भी होती है.

जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, आप अपने यूपीआई एप में पहुंच जाते हैं. जैसे ही आप pin डालते हैं, 5000 की जगह 50000 अकाउंट से कट जाता है. साइबर अपराधी app के जरिए तुरंत पैसा रिक्वेस्ट करने की रिक्वेस्ट करते हैं और फिर शुरू होता है आपके खाते से रकम निकालने का खेल. जैसे ही आपने pin डाला, उधर साइबर अपराधियों के मनसूबे पूरे हो जाते हैं.

तमिलनाडु साइबर क्राइम यूनिट ने मोबाइल बैंक यूजर्स से अपील की है कि वह ऐसे किसी भी एसएमएस के आने पर तुरंत अपना बैलेंस चेक नहीं करें. लगभग 30 मिनट तक यूपीआई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इतनी देर में ऐप से रिवर्स रिक्वेस्ट करने की मियाद खत्म हो जाती है. अगर गलती से यूपीआई खोला भी तो गलत pin डाल दें. इससे लेनदेन रद्द हो जाएगा. कोई भी संदेह होने पर अपने बैंक से बात करें. इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप ऐसे अनोखे स्कैम से बच सकते हैं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *