सिलीगुड़ी: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन ने आज सिलीगुड़ी में उत्तरकन्या अभियान का आह्वान किया और विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा | इस दौरान ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के सदस्य ने बताया कि, आज इस अभियान में 9 जिले से लोग उपस्थित हुए हैं और विभिन्न मांगों को लेकर यह उत्तर कन्या अभियान किया गया है | साथ ही उन्होंने कहा कि, जो भी सत्ता में विराजमान है,हम उनसे सवाल करेंगे | आज इस अभियान के दौरान प्रदर्शनकारी ने सवाल किया कि, उत्तर कन्या का निर्माण उत्तर बंगाल के लोगों के लिए किया गया था, लेकिन यहां से कोई कार्य नहीं किया जाता, हमें छोटे-छोटे कामों के लिए नवान्न जाना पड़ता है, आज 9 जिलों के लोग इस विषय को लेकर उत्तर कन्या अभियान में शामिल हुए है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)