सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न वार्डों में इन दिनों वार्ड उत्सवों की धुम मची हुई है | आज वार्ड नं 18 में वार्ड उत्सव “भोरेर आलो” का आगाज 18 नं वार्ड कमेटी द्वारा एक रंगारंग शोभायात्रा द्वारा किया गया | शहर के मेयर गौतम देब, डेपुटी मेयर रंजन सरकार, एम आइ सी राजेस प्रसाद साह (मुन्ना), दुलाल दत्त, मानिक दे, बोरो चेयरपर्सन मिली सिन्हा, आलम खान, पार्षद आलोक भक्त, बासुदेव घोष, कुन्तल राय, पिन्टु घोष सहित भारी संख्या मे वार्ड वासियों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया | शोभायात्रा में महापुरुषों की वेशभूषा मे सुसज्जित झांकियों के साथ साथ बच्चों के मनोरंजन हेतु लोकप्रिय कार्टून चरित्रों के पुतले भी बनाए गए, बच्चें, बुजुर्ग एवं युवा वर्ग सभी के उत्साह ने शोभायात्रा को जीवन्त बना दिया | शोभायात्रा में शामिल लोगों का वार्ड पार्षद संजय शर्मा ने ऊनी दुपट्टा पहना कर स्वागत किया | समाजसेवी सुभाशीष चक्रवर्ती, आलोक भौमिक, प्रभा शील, साधन अधिकारी, असित घोष, आलोक भौमिक सहित वार्ड के गणमान्य महानुभावों ने शोभायात्रा का मान बढ़ाया ।
वार्ड पार्षद संजय शर्मा ने बताया कि, बीते 7 जनवरी से वार्ड उत्सव भोरेर आलो का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ , जो आगामी 19 जनवरी तक चलेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि, वार्ड उत्सव के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें बैडमिंटन टूर्नामेंट, खेल-कूद प्रतियोगिताएं, आवृति प्रतियोगिता, नृत्य व गायन प्रतियोगिता,शंख ध्वनि प्रतियोगिता, क्रिकेट टूर्नामेंट, कवि संध्या, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं म्युजिकल नाइट सह वार्षिक वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि, आज की शानदार शोभायात्रा ने सारे वार्ड मे भोरेर आलो की धुम मचा दी, सारे वार्ड वासी उत्साह से सरोबार हैं, आयोजन की सफलता में सुशील वर्मा, राजु कमार, राहुल कुण्डु, जीतु सिंह, दीपु दास, विकास ठाकुर, राजा हेला, रानी राउत, सुब्रत सरकार सहित 18 नं वार्ड कमेटी के सभी सदस्य सक्रिय थे।
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
भव्य शोभायात्रा के माध्यम से वार्ड उत्सव “भोरेर आलो” का हुआ आगाज
- by Gayatri Yadav
- January 11, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1785 Views
- 11 months ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
फुटपाथ अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मेयर गौतम
November 21, 2024
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
मेडिकल कॉलेज के निलंबित छात्रों को कोलकाता उच्च न्यायालय
November 20, 2024